Participants from different institutions performing in Jalsa Dandiya Utsav 2022 Photo credit: Akash
कानपुर ब्यूरो: रामा विश्वविद्यालय में दिनांक 01 अक्टूबर-2022 को 'जलसा डांडिया उत्सव-2k22' का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में दिनांक 26 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक आयोजित इस कार्यक्रम के समापन समारोह की शुरुआत सबसे पहले विश्वविद्यालय के निदेशक, डॉ. प्रतीक सिंह, निदेशक, डॉ. प्रणव सिंह, कुलपति, डॉ. अमरनाथ बी जे, कुलसचिव, प्रभात रंजन, सीओई, आरके यादव,डीन अकादमिक अफेयर्स, प्रो हरिओम शरण, उप कुलसचिव, डॉ. संदीप शुक्ला और मार्केटिंग हेड, संजय कुमार आदि द्वारा मां सरस्वती एवं विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. बी एस कुशवाह की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्पण के साथ हुई।
इस अवसर पर माननीय कुलपति, डीन अकेडमिक अफेयर्स और मार्केटिंग हेड, संजय कुमार ने विद्यार्थियों एवं सभागार में उपस्थित संकाय सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया। इसके बाद डेकोरेशन, फैंडम क्विज, एकल गायन, युगल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, युगल नृत्य, समूह नृत्य, फैशन शो, काव्य पाठ, लघु फिल्म, फोटोग्राफी और ग्रैफिटी आर्ट प्रतियोगिता के प्रतिभागियों एवं संयोजकों को विश्वविद्यालय के गणमान्य अतिथियों, संकायाध्यक्षों व विभागाध्यक्षों के हाथों मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. ओमवीर सिंह, प्रिंसिपल, रामा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, प्रो वैशाली धींगरा, डीन, एफसीएम, प्रो. मनीष धींगर, डीन, आर एंड डी सेल, डॉ. जैस्मी मनु, डीन, नर्सिंग, डॉ रविकांत गुप्ता, डीन, एफजेस, डॉ. अनीता यादव, डीन, एग्रीकल्चर एंड अलॉयड इंडस्ट्रीज, डॉ. कामरान जावेद नकवी, डीन, फार्मास्यूटिकल साईंसेज, डॉ. विकास सिंह, डीन, एफपीएस, सचिन चौधरी, सीनियर ब्रांड मैनेजर समेत विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, फैकल्टी मेंबर्स, गैर-शैक्षणिक अधिकारी- कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। शाम 5 बजे से रात 9.30 बजे तक डांडिया उत्सव का आयोजन हुआ।
कानपुर। बाजार बंदी को लेकर यतीमखाना इलाके में दो पक्षों में टकराव हो गया। बवाल इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष के मध्य बीच सड़क आमने सामने आकर, कई राउंड फायरिंग, ईटा-पत्थर और बम भी चले। बवाल को देखते हुये पुलिस ने भारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। शहर में भारी तनाव को […]
कानपुर (आरएनए डेस्क) टाट मिल चौराहे के पास बेकाबू ई बस ने 17 वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को पास के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बस चौराहे […]