
टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज में ओरिएंटशन (दीक्षारंभ) प्रोग्राम 2025-26 का भव्य शुरुआत हुआ। जिसमें नव प्रवेशित छात्रों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवप्रवेशित विद्यार्थियों का आत्मीय स्वागत कर उन्हें उच्च शिक्षा की मूल भावना, अनुशासन, सामाजिक उत्तरदायित्व और नैतिक मूल्यों से अवगत कराना है । 6 अगस्त से चलने वाले इस दीक्षारंभ के पहले दिन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो अजय कुमार, कॉर्पोरेट स्पीकर एवं एमिनेंट पर्सन श्री सुनील केशवानी, डीन अकादमिक प्रो एम एन झा और प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्षा डॉ. पूजा शर्मा, आईसीटी विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो सुषमा बहुगुणा और जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शिवेन्दु राय ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। इस कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के सभी विभागाध्यक्षों और संकाय सदस्यों द्वारा के द्वारा नए सत्र के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। टेक्निया ग्रुप के मुखिया डॉ. राम कैलाश गुप्ता ने कॉलेज से संबंधित विभिन्न विषयों में मार्गदर्शन देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी ।

इंस्टीट्यूट की वाईस चेयरपर्सन डॉ संध्या बिंदल ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नए सत्र में आने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि इस दीक्षारंभ प्रोग्राम से विद्यार्थी अपने विभाग और इंस्टीट्यूट को समझेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इंस्टीट्यूट का फोकस कौशल विकास पर है। इंस्टीट्यूट में निश्चित ही आपके सपने साकार होंगे और आप अपने जीवन में अच्छे प्रोफेशनल बनेंगे। इस अवसर पर टेक्निया इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. अजय कुमार ने दीक्षारंभ कार्यक्रम की परिकल्पना और उसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होने ने कहा कि आज से आप टेक्निया परिवार के छात्र के साथ सदस्य भी है और ज्ञान के इस मंदिर का प्रयोग कर अपने भविष्य को चहुमुखी विकास की ओर ले जा पाएंगे।
डीन अकादमिक आचार्य डॉ. एम. एन. झा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अनुशासन और निरंतरता के साथ अपने शैक्षणिक कार्यक्रम को पूरा करने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम का लक्ष्य नव प्रवेशित विद्यार्थियों को नए वातावरण में सहज महसूस कराना, पाठ्यक्रम एवं प्लेसमेंट से संबंधित जानकारी को खेल-खेल में प्रदान करना है।

तीन साप्ताहिक ओरिएंटशन (दीक्षारंभ) प्रोग्राम में प्रत्येक दिन सांयकालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स को जहां फिजीकल एक्टिविटी में योगा और जुम्बा कराया गया। छात्रों के बीच मानवीय मूल्यों की समझ विकसित करने के लिए विशेषज्ञों के साथ संवाद सत्र का आयोजन किया गया, तो वहीं यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज सिखाने के लिए कई शॉर्ट फिल्में दिखाई गयी । संस्थान ने दीक्षारंभ का स्वरुप इस तरह से तैयार किया है कि जिससे स्टूडेंट्स में न केवल अकादमिक के साथ ह्यूमन वैल्यूज को लेकर सजग होंगी, बल्कि डांस, ड्रामा, म्यूजिक, फोटोग्राफी और स्पोट्र्स में उनका इंटे्रस्ट भी सामने आ सके। पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिवेन्दु राय ने बताया कि आने वाले वीक में इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों की प्रयोगशालाओं, कार्यक्रमों, संस्थान में स्थापित क्लबों और सेल के गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी और फार्म पर चल रही गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। तथा विभिन्न प्रोग्रामों से जोड़ने के लिए ब्रिज कोर्स तैयार किया गया है, जिसमें छात्र अपने प्रोग्राम से जुड़े पाठ्यक्रम को आसानी से समझ पाएंगे ।
संस्थान के एड्मिशन कोडिनेटर मयंक अरोड़ा ने कहा कि छात्र नवीन शिक्षा नीति का उपयोग कर नई शिक्षा को जीवन मे उतारते हुए सम्पन्न और विकशित भारत की संकल्पना में अपना योगदान दे पाएंगे। उन्होने संस्थान की परंपरा और किस तरह से अपने शिक्षण को गुणवत्ता पूर्ण बनाना है इसकी बारीकियों से छात्रों को परिचित कराया।
दीक्षारंभ प्रोग्राम के पहले सप्ताह में बड़ी संख्या में नवप्रवेशित छात्राओं के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, जनभागीदारी अतिथि विद्वान उपस्थित रहे। मंच संचालन अपर्णा वत्स ने किया।



