लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने 25000₹ के इनामिया अभियुक्त अमरजीत यादव निवासी भेड़ियाघर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ को, धर्मदास गेट के पास थाना चिरैयाकोट से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 01 तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। यह थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ में दर्ज हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित चल रहा था।