दिल्ली

मताधिकार जागरूकता के लिए टेक्निया इंस्टिट्यूट में “टॉक शो” का आयोजन

दीप प्रज्ज्वलित करते हुए प्रो. एम.एन. झां फोटो क्रेडिट- आरएनएलाइव

नई दिल्ली: आरएनएलाइव ब्यूरो

टेक्निया इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज, रोहिणी नई दिल्ली में मताधिकार जागरूकता पर “टॉक शो” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली डॉ रणवीर सिंह, डीएम, उत्तरी दिल्ली  सुश्री आर. मेनका, आईटीएस, नोडल ऑफिसर श्री जे. एल. गुप्ता के साथ  कॉलेज के निदेशक डॉ अजय कुमार, डीन डॉ एम एन झा,  संयोजक सुश्री प्रियंका सिंह उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्जलवित करके की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली डॉ रणवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को मतदान प्रक्रिया से जुड़ी तमाम जानकारियां दीं, साथ ही  मतदान से जुड़े दायित्वों से भी अवगत कराया। डॉ रणवीर सिंह  ने कहा कि जनता की सरकार बनाने के लिए हर किसी का मतदान करना जरूरी है। मतदान के दिन सारा काम छोड़कर पहले मतदान करना चाहिए।

छात्रों ने पूरे जोश के साथ टॉक शो में भाग लिया फोटो क्रेडिट- आरएनएलाइव

आपका एक वोट बहुत कीमती होता है। हम सबको इसका मूल्य पहचानना होगा। डीन अकादमिक डॉ एम. एन झा ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करते हुए अपने अभिभाषण में युवाओं मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए सदैव मतदान करने का सुझाव दिया। वहीं कॉलेज निदेशक डॉ अजय कुमार ने तमाम मताधिकार जानकारी देते हुए ‘ Every vote count, No Voter to be Left Out’ का संकल्प लेने के लिए विद्यार्थियों को संकल्पित किया, साथ ही जिन विद्यार्थियों का अभी तक वोटर कार्ड नहीं बना है उनको जल्दी ही बनाने की सलाह दी।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ रणवीर सिंह और सुश्री आर मेनका ने कार्यक्रम टॉक शो में युवाओं से चुनाव, चुनाव प्रक्रिया, निर्वाचन का महत्व, वोट का महत्व, चुनाव प्रक्रिया के तत्वों से संबधित प्रश्नों का जवाब दिया। निर्वाचन आयोग के कार्य करने की शैली पर भी प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम में निर्वाचन संबधित वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ नृत्य और नुक्कड़ नाटक  का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। टेक्निया इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के ईएलसी क्लब की नोडल ऑफिसर सुश्री प्रिंयका सिंह को मतदाता जागरूकता से जुड़े बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ शिवेंदु राय( प्रथम सत्र) ने कहा कि हमारा कॉलेज प्रत्येक छात्र-छात्रा को मतदान के लिए जागरूक करता रहता है और भारतीय सविंधान की मूलभूत जानकारी भी अपनी अध्ययन अध्यपान के जरिए देता है। इस आयोजन में  जनसंचार एवं पत्रकारिता, बीबीए, बीसीए के सभी छात्र- छात्राओं के साथ सभी विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ सभी अध्यापकगण मौजूद रहें। कॉलेज में आयोजित मताधिकार जागरूकता “टॉक शो” के सफल आयोजन के लिए संस्था के प्रेस क्लब के श्री बालकृष्ण मिश्र औऱ कर्ण सिंह ने बधाई प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *