सीतापुर, कुल 72 घंटे में ही कोतवाली देहात पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे लगभग चार लाख रुपये मूल्य के सोने चांदी के आभूषण सहित 14,500 रुपये की नगदी बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मनीष रस्तोगी एक सर्राफा व्यापारी है जो कि चोरी के माल को बेचने का काम करता है।

एएसपी उत्तरी आलोक सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर नेहा त्रिपाठी के नेतृत्व में कोतवाली देहात पुलिस टीम ने घटना का अनावरण करते हुए कार्रवाई की है। एएसपी आलोक सिंह ने बताया कि 16 सितंबर को हुई वारदात में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करन गुप्ता निवासी रामकृष्णपुरी, हीरु कश्यप निवासी काशीराम कॉलोनी व मनीष रस्तोगी निवासी दुर्गापुरवा के रूप में हुई है।
पुलिस ने इन्हें आनंद रेलवे क्रॉसिंग से पहले रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क के किनारे से पकड़ा। इनके पास से गले का हार, दो अंगूठियां, छह सिक्के, तीन जोड़ी कड़े, एक पायल, तीन सुपारी कवर, नारियल कवर, एक मोबाइल वीवो Y28 5G, एक स्कूटी यूपी 34 बीएक्स 9722 और 14,500 रुपये नकद बरामद किए गए। बरामद माल की कुल कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गैंग दिन में बंद घरों की रैकी कर रात में ताले तोड़कर चोरी करता था। घटना के दौरान एक सदस्य बाहर स्कूटी के साथ निगरानी करता था, जबकि बाकी घर में घुसकर जेवर व नकदी चोरी करते थे। इन लोगों ने 14-15 सितंबर की रात रामकृष्णपुरी मोहल्ले में सौरभ मिश्रा के बंद घर से चोरी की थी।
गिरफ्तार आरोपी पुराने और अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं। एएसपी ने बताया कि मनीष रस्तोगी सुनार होने के साथ कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर भी है, जो चोरी के गहनों को बेचने में अहम भूमिका निभाई I




