टेक्निया इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मीडिया फेस्ट “वर्चस्व” का आयोजन 2 और 3 दिसंबर को होगा। वर्चस्व मीडिया फेस्ट, टेक्निया इंस्टिट्यूट आफ एडवांस्ड स्टडीज की एक रचनात्मक पहल है जिसमें संस्थान के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र- छात्राएं अपने ज्ञान और रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन करते हैं। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी संस्था वर्चस्व कार्यक्रम के सफल आयोजन की प्रथा को कायम रखेगी। इस साल का मीडिया फेस्ट “वर्चस्व” इंडिया राइजिंग थीम पर कुछ अलग अंदाज में आयोजन किया जाएगा। मीडिया फेस्ट वर्चस्व की थीम “राइजिंग इंडिया” को ध्यान में रखकर निर्धारित की गई है, जो सफल, सुदृढ़, स्वस्थ और स्वतंत्र भारत के लिए आवश्यक भी है।
“वर्चस्व 2022” में 12 प्रकार के ईवेंट होंगे, जिसमें दिल्ली एन.सी.आर के 40 से अधिक कॉलेजों के विद्यार्थी भाग लेंगे और अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण फैशन परेड, ग्रुप डांस, सोलो डांस, सोलो सिंगिंग, एड-मैड, नुक्कड़ नाटक, रचनात्मक लेखन, फोटोग्राफी, रैप बैटल, मिस्टर एंड मिस वर्चस्व आदि रहने वाले हैं। इस बार वर्चस्व 2022 का अपना अलग ही अंदाज रहने होगा। टेक्निया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष डॉ राम कैलाश गुप्ता, उप-अध्यक्ष संध्या बिंदल, संस्थान के निदेशक डॉ अजय कुमार, डॉ एम एन झा ( डीन, एकेडमिक्स ) और ” वर्चस्व 2022″ की संयोजिका डॉ जागृति बसेरा के साथ जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष (द्वितीय सत्र) डॉ विपुल प्रताप, डॉ शिवेंदु राय ( विभागाध्यक्ष, प्रथम सत्र), डॉ गोपाल ठाकुर, डॉ रजनेश पांडे, डॉ रजनी यादव, डॉ शाहीन बानो, मंयक अरोड़ा, रितिका चौधरी, प्रिंयका सिंह, अमित शर्मा, नितिन यादव, अदिति अग्रवाल, ज्योति गुप्ता, सुमित महाजन एवं प्रेस एंड मीडिया क्लब के बालकृष्ण मिश्र, कर्ण सिंह आदि ने आयोजित समिति को कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी।