उत्तर प्रदेश सुरसा हरदोई

हरदोई- दर्जनों गांवो का जोखिम भरा रास्ता, नहीं हो रही कोई सुनवाई

सुरसा से कमलाकांत रावत की रिपोर्ट

सुरसा, ब्लाक के अंतर्गत महुरा तिराहा से ओदरा पछलाई होते हुए माधोगंज जाने वाली मुख्य सम्पर्क मार्ग जो पछलाई से शुक्लापुर भगत को जोड़ता है, अंत्यंत जर्जर अवस्था में है। यह सड़क एक दर्जन से अधिक गांवों का प्रमुख संपर्क मार्ग है। ऐसे में हजारों लोगों को जोखिम भरा आवागमन तय कर अपने गंतव्य तक जाना पड़ता है।


जर्जर सड़क पर कहीं कहीं गड्ढे हो गए हैं तो कही डामर का नामोनिशान मिट गया है
कई बार लोक निर्माण विभाग को शिकायत की गई लेकिन जिम्मेदारों पर कोई भी जूं तक नही रेंगी, नतीजतन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। डेढ़ किलोमीटर तक रास्ता इतना जर्जर है, कि पैदल चलना मुश्किल है। समाजसेवी कमलाकांत रावत ने बताया कि यह सड़क कई वर्षों से ऐसे ही पड़ी हुई है। लोक निर्माण विभाग इस पर कोई सुनवाई नहीं कर रहा है दर्जनभर से अधिक गांवों की जनसंख्‍या इस सड़क से अत्यंत परेशान हैं। इन गांवो में चेतापुरवा, छब्बा पुरवा, चमरतला कन्हई पुरवा, पचलाई,ओदरा भिखारीपुरवा ,लाला पुरवा, महुरा कला हरिहरपुर, तकिया आदि गावों के लोग बहुत परेशान हैं। यह सड़क हरदोई, माधोगंज जाने वाला मुख्य मार्ग भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *