हरदोई(19 मार्च 2022)
शहर कोतवाली क्षेत्र में गुंडों ने दुकान के शटर पर पेशाब करने से मना करने पर व्यापारी पिता-पुत्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
शहर कोतवाली क्षेत्र के अखिलेश्वर शरण शुक्ला की शुक्ला वस्त्रालय के नाम से बड़े चौराहे पर कपड़े का प्रतिष्ठान है। दबंगों ने पिता-पुत्र की पिटाई की घटना को दुकान पर ही अंजाम दिया। होली के दिन रंग खेल रहे युवकों को पेशाब करने से मना करना व्यापारी पिता पुत्र पर भारी पड़ गया। खबर पर पंहुची पुलिस, जांच-पड़ताल कर रही है।