लखनऊ (विकास सिंह)
लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व जूनियर लाइब्रेरियन इन्द्रेश मिश्रा ‘शिंटू’ ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के प्रति चिन्ता जाहिर करते हुये वहां से भारतीय छात्रों और नागरिकों को जल्द से जल्द सकुशल वापस लाने का अनुरोध भारत सरकार से किया है। साथ ही आरोप लगाते हुये कहा कि केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के बजाय अपने मंत्रीमंडल के जिम्मेदारों को उत्तर प्रदेश के चुनावों में लगाये रखा।
पूर्व जूनियर लाईब्रेरियन ने कटाक्ष करते हुये कहा कि यह विपक्ष की साजिश ही कही जायेगी, जिसके चलते प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री देशहित के बजाय पार्टी हित को सर्वोपरि मानते हुये पूरा समय विभिन्न राज्यों में हो रहे चुनावों में देते रहे है। जिसके कारण केन्द्र सरकार समय रहते उचित कदम न उठा सकी। नतीजतन यूक्रेन में फसें भारतीय नागरिकों, छात्रों की जान खतरें में है और उनके परिजन अपनें को असहाय महसूस कर रहे है।