मिसाइल हमलों के बाद रूस के टैंक भी यूक्रेन में घुसे
यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद अब हालात तेजी से बदलते नज़र आ रहे हैं। यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार सुबह कई धमाके सुनाई दिये थे। दूसरी तरफ यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने भी रूसी सैनिकों को मार गिराया है।
हमले की शुरुआत यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में धमाके से हुई। फिलहाल यूक्रेन ने दूसरे देशों के साथ-साथ पीएम मोदी से भी मदद मांगी है। वहीं अमेरिका ने रूस को चेताया है। चीन ने मामले को शांति से सुलझाने की गुजारिश की है।
UN में रूस ने हमले पर अपना पक्ष भी रखा है। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा घोषित विशेष अभियान यूक्रेन के लोगों की रक्षा के लिए हैं, जो वर्षों से पीड़ित हैं। हमारा लक्ष्य यूक्रेन को नरसंहार से मुक्त करना है।
आखिरकार बात चाहे इजराइल की हो या यूक्रेन की, नरसंहार मानवतावादी दृष्टिकोण से गलत ही होता है और बात जब आम नागरिकों की हो तब यह बहुत गंभीर हो जाती है। बार्डर का मुद्दा आम लोगों की जिंदगी को मौत में बदल रहा है जिसको दुनिया देख रही है। माना जा रहा है कि अगर हालात नहीं सुधरें तो यह वार वर्ड वार में बदल जाएगा।
यूक्रेन का दावा- मारे 50 रूसी सैनिक
यूक्रेन के राजदूत ने पीएम मोदी से मदद मांगी
- रूसी हमले में सात की मौत, 9 जख्मी
- मिसाइल हमलों के बाद रूस के टैंक भी यूक्रेन में घुसे
- यूक्रेन का दावा- मारे 50 रूसी सैनिक
- यूक्रेन के राजदूत ने पीएम मोदी से मदद मांगी