
2 अक्टूबर, गांधी जयंती के मौके पर नशा मुक्त समाज और नशा मुक्त प्रदेश बनाने के उद्देश्य से चलायी गई मुहिम के तहत मलिहाबाद से चलकर लखनऊ गांधी प्रतिमा हजरतगंज पर पहुंचने पर माननीय कैबिनेट मंत्री कौशल किशोर और शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली ने कसान खान का स्वागत किया।

इस मौके पर शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने बताया कि गांधी जी का सपना था की भारत नशा मुक्त हो जिसके लिए शराबबंदी संघर्ष समिति निरंतर प्रयास कर रही है । इस मौके पर माननीय मंत्री कौशल किशोर ने कसान खान की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ी कोशिश है समाज को जागृत करने के लिए, जिसके तहत ही मलिहाबाद से 27 किलोमीटर पैदल चलकर समाज को एक संदेश दिया है ।

इस मौके पर माननीय मंत्री कौशल किशोर और शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तजा अली के साथ मौजूद लोगों ने गांधी प्रतिमा की सफाई का भी कार्य किया । इस मौके पर मोहम्मद अली अल्वी, आशीष शर्मा, मोहम्मद अफाक ,कैफ ,आशु , रोहित, आदि लोग उपस्थित थे।


