
अग्निपथ स्कीम के विरोध में देश भर में हो रही हिंसा और आगजनी, युवक उतरे सड़क पर फोटो क्रेडिट: आरएनए
Agneepath Scheme: केंद्र में बीजेपी सरकार की अग्निपथ स्कीम का देशभर में विरोध हो रहा है। अग्निपथ स्कीम के विरोध में युवा सड़कों और रेल पटरियों पर उतर आए हैं। देशभर में जारी प्रदर्शन के बीच अब रक्षा मंत्रालय ने भी अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। रक्षा मंत्रालय ने अपने मंत्रालय के तहत होने वाली भर्तियों में अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। रक्षा मंत्रालय ने अपने मंत्रालय के तहत होने वाली भर्तियों में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि बीते हफ्ते में अग्निपथ स्कीम का विरोध देश भर में हो रही हिंसा और आगजनी से काफी गरम माहोल खराब है।