दिल्ली

टेक्निया का मीडिया फेस्ट

धूमधाम से संपन्न हुआ “वर्चस्व कर्टन रेज़र” 2022

भविष्य में भी इस तरह के आयोजन को बड़े स्तर पर किया जाएगा- विभागाध्यक्ष डॉ. शिवेन्दु राय

टेक्निया इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज, रोहिणी, नई दिल्ली में कल एक दिवसीय मीडिया फेस्ट “वर्चस्व कर्टन रेज़र” धूमधाम से संपन्न हुआ। वर्चस्व मीडिया फेस्ट, टेक्निया इंस्टिट्यूट आफ एडवांस्ड स्टडीज की एक रचनात्मक पहल है जिसमें संस्थान के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र-  छात्राएं अपने ज्ञान और रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन करते हैं। पिछले 16 साल से संस्थान ने सफल आयोजन के साथ कुछ अलग करने की प्रथा को कायम रखा है उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस साल भी वर्चस्व ने कुछ अलग अंदाज मे नई ऊँचाईयों को छूआ। मीडिया फेस्ट वर्चस्व कर्टन रेज़र की थीम “आजादी का अमृत महोत्सव” को ध्यान में रखकर निर्धारित की गयी थी जो सफल, सुदृढ़, स्वस्थ और स्वतंत्र भारत के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम की शुरुवात टेक्निया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष डॉ राम कैलाश गुप्ता, संस्थान के निदेशक डॉ अजय कुमार, डॉ एम एन झा      (डीन, बीएजेएमसी)  और " वर्चस्व कर्टन रेज़र 2022" की संयोजिका डॉ जागृति बसेरा द्वारा सरस्वती वंदना व दीप प्रज्जवलन के साथ की गयी।

डॉ राम कैलाश गुप्ता ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरुवात करते हुए अपने अभिभाषण में छात्रों को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामना देते हुए उन्हें प्रेरित किया व अपने युवा जीवन की कुछ मजेदार घटनाओं को साझाकर उत्साहवर्धन किया। “वर्चस्व कर्टन रेज़र 2022” में 12 प्रकार के ईवेंट हुए और उसमें दिल्ली एन.सी.आर के 40 से अधिक कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण फैशन परेड, ग्रुप डांस, सोलो डांस, सोलो सिंगिंग, एड-मैड, नुक्कड़ नाटक, रचनात्मक लेखन, फोटोग्राफी,  रैप बैटल, मिस्टर एंड मिस वर्चस्व आदि रहें।

इस बार वर्चस्व कर्टन रेज़र 2022 का अपना अलग ही अंदाज था जहां टेक्निया के छात्रों के बैंड ने जलवा बिखेरते हुए सुरीले गीतों से उपस्थित युवाओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। वहीं भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम के उत्साह को दोगुना कर दिया। कार्यक्रम के समापन समारोह में विजेताओं, प्रतिभागियों को ट्राफी और प्रमाण पत्र दिए गए। इस मौके पर जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष (द्वितीय सत्र) डॉ विपुल प्रताप, डॉ शिवेंदु राय ( विभागाध्यक्ष, प्रथम सत्र), प्रोफेसर राजेश अग्रवाल, डॉ गोपाल ठाकुर, डॉ रजनेश पांडे, डॉ शील निधि त्रिपाठी, डॉ केशव पटेल, डॉ शाहीन बानो, मंयक अरोड़ा, रितिका चौधरी, प्रिंयका सिंह, अंशुला गर्ग, प्रेस एंड मीडिया क्लब के बालकृष्ण मिश्र, कर्ण सिंह व छात्र- छात्राएं मौजूद रहें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *