उत्तर प्रदेश

उ.प्र.बोर्ड- जानें कैसे और कौन सी वेबसाईट पर देखें हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षा 2022 का परिणाम

https://upmsp.edu.in

https://upresults.nic.in

https://upresults.nic.in/HighSchoolResult.aspx

आज दोपहर 2 बजे हाईस्कूल और शाम 4 बजे इंटर मीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित किया जायेगा।

विदित है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में पंजीकृत हुए कुल 51,92,616 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल आज दोपहर घोषित किया जायेगा।

कहां देख सकेंगे परिणाम-

परिणाम देखने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की वेबसाईट www.upmsp.edu.in और एन.आई.सी. की वेबसाईट www.upresults.nic.in पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी अपना परिणाम देख सकते हैं।

कैसे देखे अपने मोबाइल पर रिजल्ट

मोबाइल पर रिजल्ट देखने के लिए इंटरनेट या wifi कनेक्ट होना आवश्यक है।

तदोपरांत यूपी बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in या www.upresults.nic.in पर जाएं।

होम पेज पर दिख रहे कक्षावार Intermediate Exam Result 2022 या High School Exam Result 2022 के लिंक का चुनाव कर उस पर क्लिक करे।

नया पेज खुलने के उपरांत छात्र/छात्रा का रोल नंबर/रजिस्ट्रे्शन नंबर डालकर कर सब्मिट बटन दबाना होगा।

  • मोबाइल स्क्रीन पर दिख रहे परिणाम को देख कर सेव कर सकते हैं, शेयर या प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं।

एसएमएस से ऐसे मिलेगा रिजल्ट

एसएमएस से परिणाम चेक करने के लिए छात्र को UP10 या UP12 के साथ रोल नंबर टाइप कर 56263 पर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद रिजल्ट का मैसेज भेजे गये मैसेज वाले मोबाइल नंबर पर आ जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *