आरएनए लाइव के लिए इन्द्रेश मिश्र
उत्तर प्रदेश में सातवें फेज की वोटिंग खत्म होने के साथ ही विभिन्न एक्जिट पोल ने अपने नतीजों को जनता के सामने प्रस्तुत कर दिया है। जहां चाणक्य टुडे को भाजपा भारी बहुमत के साथ सत्ता पर वापसी करती दिख रही है, रिपब्लिक टीवी और पोल स्ट्रेट ने अपने सर्वे के आकड़ों पर भरोसा जताते हुये बीजेपी सरकार का ही अनुमान जताया है। वहीं एबीपी न्यूज (ABP News) ने सी वोटर (C voter) के साथ सर्वे किया है तो आज तक (Aaj Tak) ने एक्सिस माय इंडिया (Axix My India) के साथ एग्जिट पोल में जनता के बीच जाकर सरकार बनाने की नब्ज टटोली है।
रिपब्लिक पी. मार्क एग्जिट पोल
बीजेपी एक बार फिर यूपी में बहुमत के साथ सत्ता मिल सकती है। जहां बीजेपी को 240 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं सपा को 140 सीटें मिल सकती हैं। बसपा को एक बार फिर 14 सीटें पर ही रुकना पड़ सकता है।
वोट प्रतिशत-
बीजेपी को 40.1 फीसदी, सपा को 34 फीसदी और बसपा को 16.3 प्रतिशत वोट मिलने का आंकड़ा लगाया गया है।
चाणक्य टूडे (उत्तर प्रदेश एग्जिट पोल) के नतीजे-
चाणक्या टूडे एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी, बड़े बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज़ होती दिख रही है। जहां बीजेपी को 294 सीटें, सपा को 105 सीटें, तो वहीं बसपा को महज 2 सीटें मिलने का अनुमान है। इस एग्जिट पोल ने कांग्रेस को महज एक सीट मिलने का अनुमान लगाया है, वहीं अन्य के खाते में एक सीटें जा सकती है।
वोट प्रतिशत-
चाणक्य टूडे का अनुमान है कि
बीजेपी को 43 फीसदी वोट,
समाजवादी पार्टी को 35 फीसदी,
बीएसपी को 13 प्रतिशत,
कांग्रेस को 4 फीसदी और
अन्य को 5 फीसदी वोट जनता ने दिये हैं।
पोल स्ट्रेट (News 18 Poll Pollstrat) के सर्वे में बन रही है बीजेपी की सरकार
पोल स्ट्रेट के मुताबिक,
बीजेपी को 211 से 225 सीटें
सपा को 146 से 160 सीटें
बसपा को 14 से 24 सीटें
वहीं कांग्रेस को 04 से 06
सीट मिलने की अनुमान लगाया गया है।