
इन्द्रेश मिश्र
रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2.95 लाख कर्मचारियों को फायदा पंहुचाने के उद्देश्य से पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की घोषणा की।
गोबर से बनाये गये ब्रीफकेस में लाये गये बजट को पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- छत्तीसगढ़ के अधिकारी और कर्मचारियों के सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखकर पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल की जा रही है। उन्होंने कहा कि गोबर माता लक्ष्मी का प्रतीक है।
अन्य प्रदेशों के कर्मचारियों की तरह छत्तीसगढ़ के राज्य कर्मचारी पुरानी पेंशन को लागू कराने की मांग को लेकर कई वर्षो से लामबंद थे। इस योजना का फायदा छत्तीसगढ़ के 2 लाख 95 हजार सरकारी सेवारत राज्य कर्मचारियों को मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने जैसे ही इसका एलान किया, कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई और राज्य भर में कर्मचारियों और उनके परिजनों ने रंग-गुलाल और पटाखे फोड़कर जश्न मनाते हुए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार जताया। इससे पहले, कांग्रेस शासित राजस्थान में सबसे पहले इस सिस्टम को लागू करने का एलान किया था।




