नई दिल्ली । राष्ट्रपति चुनाव का बिगुल निर्वाचन आयोग की ओर से बजा दिया गया है। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 18 जुलाई को देश के नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव होगा। इसके लिए 15 जून से अधिसूचना लागू होगी और 29 जून तक नामांकन करने की तारीख रहेगी। 30 जून तक इनकी स्क्रूटनी होगी और उम्मीदवार 2 जुलाई तक अपना नामांकन वापस कर सकेंगे। 24 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव होगा।
अधिसूचना जारी होने की तिथि – 15 जून 2022
नामांकन करने की अंतिम तारीख- 29 जून 2022
स्क्रूटनी- 30 जून 2022
नामांकन वापसी- 2 जुलाई 2022
मतदान – 18 जुलाई 2022
मतगणना – 21 जुलाई 2022
राष्ट्रपति चुनाव – 24 जुलाई 2022
मालूम हो कि मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई तक शपथ लेनी है।