इन्द्रेश मिश्रा (लखनऊ)
बगैर सयुंक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों के नर्सिंग कॉलेजों में दाखिला लेने का फर्जीवाड़ा सामने आया है। कई प्राइवेट कॉलेजों नें नियम विरुद्ध तरीका अपनाकर दाखिला दे दिया गया है। लगभग 110 ऐसे छात्रों को दाखिला देने का आकड़ा सामने आया है, जिन्होंने संयुक्त प्रवेश परीक्षा दी ही नहीं है। इस हेतु जांच शुरू हो गई है। वहीं उ.प्र. के सभी नर्सिंग कॉलेजों से प्रवेश लेने वाले छात्रों का नए सिरे से ब्योरा मांगा गया है। जिन कालेजों ने नियमानुसार प्रवेश नही लिए है ऐसे कॉलेजों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार डीजीएमई कार्यालय के भी कुछ अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर गाज गिरने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।