लखनऊ, यदि आप उत्तर प्रदेश की सरकारी बसों से यात्रा कर रहे हैं, तो अब और अधिक जेब ढीली करनी होगी। परिवहन निगम ने यात्री किराये में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है। यह बढ़ा हुआ किराया सोमवार की रात 12 बजे से लागू कर दिया गया। घाटे में चल रहे परिवहन निगम को फायदे में लाने का बोझ निगम की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को उठाना पड़ेगा। इस बढ़े किराये के लागू होने से परिवहन विभाग को 30 करोड़ रुपये का फायदा होने की उम्मीद है।



