अंतरराष्ट्रीय

न्यूयॉर्क में कंपनियों के CEO व उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से मिले केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, निवेश पर हुई चर्चा


केन्द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को अमरीका में प्रमुख वैश्विक निवेशकों और वित्तीय दिग्गजों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं और अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार साझेदारी को और मजबूत करने के लिए भारत और क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर चर्चा की। उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 11 जनवरी को 13वें भारत-अमेरिका ट्रेड पॉलिसी फोरम (टीपीएफ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका गए हैं।

https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1612632739752337411?s=20&t=FtF-IkSN2-DBrAYI18Vcrg

भारत-अमेरिका ट्रेड पॉलिसी फोरम (TPF) की बैठक में कई मुद्दों पर होगी चर्चा

अमेरिका की व्यापार मंत्री कैथरीना ताइ के साथ 11 जनवरी को होने वाली टीपीएफ की बैठक में मुख्य रूप से कृषि, इनवेस्टमेंट, इनोवेशन, सेवा सेक्टर एवं व्यापार से जुड़े सीमा शुल्क जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। हर दो साल पर दोनों देशों के बीच टीपीएफ की बैठक होती है। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय के मुताबिक इस बैठक में भारत अमेरिका के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता शुरू करने के पक्ष में माहौल तैयार करेगा। आधिकारिक दौरे पर अमेरिका गए वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को निवेश और वित्तीय दिग्गजों के सीईओ के साथ कई बैठकें कीं।

सीईओ जॉर्ज ओलिवर के साथ बैठक

उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने स्मार्ट और टिकाऊ भवन समाधान प्रदाता जॉनसन कंट्रोल्स के अध्यक्ष और सीईओ जॉर्ज ओलिवर के साथ बैठक के बाद ट्वीट किया कि उन्होंने “डीकार्बोनाइजेशन और भारत में टिकाऊ इमारतों के विकास में कंपनी की भूमिका को बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।


https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1612599344531902464?s=20&t=FtF-IkSN2-DBrAYI18Vcrg

स्टीफन श्वार्जमैन के साथ बैठक
उन्होंने अनुसंधान और विकास, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से सुरक्षा उत्पादों को विकसित करने पर भी चर्चा की। निवेश प्रबंधन दिग्गज ब्लैकस्टोन के सीईओ और चेयरमैन स्टीफन श्वार्जमैन के साथ अपनी बैठक में गोयल ने बुनियादी ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन सहित भारत के निवेश परिदृश्य के विस्तार पर चर्चा की। गोयल ने एक अलग ट्वीट में कहा कि उन्होंने भारत के पूंजी बाजार और निजी इक्विटी परिदृश्य को गहरा करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1612576689380556800?s=20&t=FtF-IkSN2-DBrAYI18Vcrg

मास्टरकार्ड के सीईओ के साथ मुलाकात

उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मास्टरकार्ड के सीईओ माइकल मीबैक और वैश्विक निवेश फर्म कोहलबर्ग क्राविस रॉबर्ट्स एंड कंपनी के सह-संस्थापक और सह-कार्यकारी अध्यक्ष हेनरी क्राविस से मुलाकात की। क्राविस के साथ बैठक के बाद गोयल ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने बुनियादी ढांचा, विनिर्माण और स्टार्टअप इनक्यूबेटरों सहित भारत में निवेश के आकर्षक अवसरों पर बातचीत की।

https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1612543724877418496?s=20&t=FtF-IkSN2-DBrAYI18Vcrg

उद्योग मंत्री गोयल गोयल ने कहा क‍ि निवेश और सर्वाधिक लाभ के लिए भारत इस समय सबसे आकर्षक देश है। उद्योग मंत्री ने आगे क‍हा कि अमरीका में पांच सौ युनिकॉर्न के एक हजार 78 संस्‍थापकों में से 90 भारतीय मूल के हैं।

अमेरिका में भारतवंशियों से हैंडलूम खरीदने की अपील

वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका में रहने वाले भारतीयों से त्योहारी मौसम में या किसी को उपहार देने के लिए भारत में बने हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट्स उत्पाद की खरीदारी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अमेरिका में रहने वाले भारतीय भारत के राजदूत है और वे अमेरिकी निवेशकों को भारत में निवेश के अवसर की जानकारी दे सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय समुदाय से ‘मेड-इन-इंडिया’ उत्पादों को प्रोत्साहन देने और अमेरिका में मौजूद निवेशकों के समक्ष भारत में निवेश के अवसरों को पेश करने का आह्वान भी किया।

https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1612262902169223171?s=20&t=FtF-IkSN2-DBrAYI18Vcrg

प्रवासी भारतीय दिवस 2023 की पूर्व संध्‍या पर न्‍यूजर्सी में भारतीय समुदाय को सम्‍बोधित करते हुए केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि अमरीका में रहने वाले भारतीय दुनिया के दो सर्वाधिक जीवंत लोकतांत्रिक देशों के बीच सेतु का काम कर रहे हैं। उद्योग मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में किए गए व्यापक सुधारों ने भारत को दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है। उन्होंने अगले कुछ वर्षों में भारत के तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाने का भरोसा भी जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *