नई दिल्ली, भारत और जापान के बीच मित्रता और कूटनीतिक संबंधों के लिहाज से जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा की भारत यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जापान के पीएम 20 मार्च को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आयेंगे और 21 मार्च को वह वापस जापान के लिए रवाना हो होंगे। उनकी इस यात्रा को दोनों देशों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर होगी चर्चा
विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री किशिदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान दोनों पक्ष आपसी हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वे G-7 और G-20 की अपनी-अपनी प्रेसीडेंसी से जुड़ी प्राथमिकताओं पर भी चर्चा करेंगे।
क्या होगा उनका पूरा कार्यक्रम ?
मंत्रालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार जापान के प्रधानमंत्री आधिकारिक यात्रा पर सोमवार यानि 20 मार्च को नई दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद वे राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में जापान के प्रधानमंत्री पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद प्रेस वक्तव्य जारी किया जाएगा। दोपहर में पीएम किशिदा 41वें सप्रू हाउस लेक्चर में भाग लेंगे। उनका शाम को दिल्ली के बुद्धा जयंती पार्क में बाल बोधी वृक्ष जाने का भी कार्यक्रम है। इसके बाद जापान के प्रधानमंत्री अगले दिन 21 मार्च को स्वदेश रवाना होंगे। उल्लेखनीय है कि बुद्ध जयंती पार्क मध्य दिल्ली स्थित है और 81 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। 25 अक्टूबर 1964 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने ‘पवित्र बोधि वृक्ष’ का पौधा लगाकर इस पार्क का उद्घाटन किया था।
अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी संभाले हुए हैं दोनों देश
जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा का भारत दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब जापान और भारत दोनों ही एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी निभा रहे हैं। एक तरफ भारत दुनिया के सबसे ताकतवर आर्थिक समूह G20 की अध्यक्षता कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जापान दुनिया के सबसे विकसित देशों के समूह G7 की अध्यक्षता कर रहा है। वैश्विक नजरिए से दोनों देशों के लिए इन समूहों की अध्यक्षता बेहद महत्वपूर्ण है।