नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल की मुश्किलें बढ़ सकती है। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि प्रवर्तन निदेशालय फिर से इन दोनों नेताओं को पूछताछ के लिए बुला सकती है। हालांकि अभी तक ED ने अधिकारिक तौर कुछ नहीं बताया है। साथ ही ऐसी आशंका भी जताई जा रही है कि इस केस से जुड़े कांग्रेस के कुछ और नेताओं से भी ED पूछताछ कर सकती है।
कुछ रिपोर्टस के मुताबिक ईडी से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि यंग इंडियन में कुछ संदिग्ध लेन-देन पाया गया है और इसमें कांग्रेस के कई नेताओं के भी शामिल होने का आरोप है, ऐसा ईडी के सूत्रों का कहना है। अब ईडी सोनिया और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के कई और नेताओं से भी पूछताछ करेगी जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल जैसे नेता भी शामिल हो सकते है। आपको बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ कर चुकी है।