लखीमपुर (खीरी) जिले में बिना मान्यता के अवैध रूप से चल रहे स्कूलों पर लगातार चल रही छापेमारी कार्रवाई के तहत 231 स्कूलों को नोटिस जारी कर बन्द करने की चेतावनी दी गई है।
खीरी की बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) लक्ष्मी कांत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिलें में शिक्षा विभाग द्वारा बनायी गईं विभिन्न टीमों द्वारा शासन के निर्देशानुसार गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत उक्त अवैध स्कूलों के ख़िलाफ़ नोटिस देते हुए कार्यवाही की गई है।
उन्होंने कहा कि नोटिस के बावजूद भी बंद न करने पर आवश्यकतानुसार पुलिस की सहायता लेकर उक्त अवैध विद्यालयों को बंद कराया जायेगा साथ ही दस हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना भी किया जा सकता है।
अपंजीकृत/गैर मान्यता के विद्यालयों की सूची