उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

मुख्यमंत्री पद के दावेदार सपा मुखिया की किस्मत आज ईवीएम में होगी बन्द, उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान शुरू

लखनऊ (इन्द्रेश मिश्रा); उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान प्रारम्भ हो चुका है। 16 जिलों की 59 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान प्रारम्भ हो गया।
इस चरण में सपा मुखिया और मुख्यमंत्री पद के दावेदार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद, अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव, वर्तमान सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार और पूर्व आईपीएस की नौकरी छोड़ राजनीति में आये असीम अरुण समेत कई दिग्गजों की किस्मत वोटरों के हाथों मे होगी।

इन 16 जिलों में हो रहा मतदान
तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, और महोबा।
ये है 59 सीटें जहां डाले जा रहे है वोट
हाथरस (अ0जा0), सादाबाद, सिकन्दरा राऊ, टूण्डला (अ0जा0), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमॉपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (अ0जा0), मैनपुरी, भोगांव, किशनी (अ0जा0), करहल, कायमगंज (अ0जा0), अमृतपुर, फर्रूखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (अ0जा0), जसवन्तनगर, इटावा, भरथना (अ0जा0), बिधूना, दिबियापुर, औरैया (अ0जा0), रसूलाबाद (अ0जा0), अकबरपुर-रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर (अ0जा0), बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैण्टोनमेंट, महराजपुर, घाटमपुर (अ0जा0), माधौगढ़, कालपी, उरई (अ0जा0), बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (अ0जा0), गरौठा, ललितपुर, महरौनी (अ0जा0), हमीरपुर, राठ (अ0जा0), महोबा एवं चरखारी विधान सभा सीटें तीसरे चरण में शामिल हैं।

एक नजर तीसरे चरण पर-
चरण व सीटें= तीसरा, 16 जिले 59 सीटें
मतदान का समय= सुबह सात बजे से सायं सात बजे तक
मतदान करने वाले मतदाता= 2.16 करोड़ मतदाता इनमें 1.16 करोड़ पुरुष, 0.999 करोड़ महिला और 1060 थर्ड जेंडर
कुल प्रत्याशी= 97 महिला सहित 627 उम्मीदवार
सुरक्षा प्रबंध= 866 कम्पनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती
• 2235 सेक्टर, 273 जोनल मजिस्ट्रेट, 832 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3069 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किये गये हैं।
• 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग से निगाह
• तृतीय चरण में मतदान के लिये 15,557 मतदान केंद्र और 25,794 मतदेय स्थल बनाये गये हैं साथ ही इनमें 641 आदर्श मतदान केंद्र हैं।
• चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कुल 1,23,411 मतदान कार्मिक लगे हुये है।

One Reply to “मुख्यमंत्री पद के दावेदार सपा मुखिया की किस्मत आज ईवीएम में होगी बन्द, उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *