यादगार हो गया IISE का कल्याणपुर होली महोत्सव
सीएमडी श्रीमती फिरदौस सिद्दीकी तथा अन्य
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कल्याणपुर में स्थित आईआईएसई ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में शनिवार की शाम यादगार हो गई। मौका था ‘कल्याणपुर होली महोत्सव’ का। हर साल की तरह इस साल भी आईआईएसई ने धूमधाम से महोत्सव का आयोजन किया। नुक्कड़ नाटक ने जहां माहौल को खुशनुमा बनाने के साथ बड़ा संदेश दिया वहीं फैंसी ड्रेस, नृत्य एवं गायन ने सबका मन मोह लिया। तमाम रंगारंग प्रतिष्पर्धात्मक कार्यक्रमों के साथ संस्थान की सबसे विशेष प्रस्तुति फैशन शो आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। महोत्सव में कॉलेज के छात्र-छात्राओं समेत बाहर से आए प्रतिभागियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की सीएमडी श्रीमती फिरदौस सिद्दीकी तथा अन्य के द्वारा बलून छोड़कर की गई। मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद रामू पाल व अतिथि के रूप में रेडियो मिर्ची के आर. जे. प्रतीक भरद्वाज कार्यक्रम में मौजूद रहे। ‘ग्रीन लखनऊ क्लीन लखनऊ’ को ध्यान में रखते हुए सभी अतिथियों को तुलसी, स्टीविया, रोजमैरी व जेरेनियम जैसे पर्यावरणपूरक पौधे देकर सम्मानित किया गया।
फोटोग्राफी, ड्रॉइंग, निबंध प्रतियोगिता जैसी प्रतिष्पर्धात्मक प्रतियोगिताओं ने कार्यक्रम को और रोचक बना दिया। प्रतिभागियों ने अपनी कला और हुनर से सबका ध्यान आकर्शित करते हुए कार्यक्रम को बांधे रखा।
आयोजन में राजधानी के विभिन्न प्रतिष्ठित फूड स्टॉल भी थे, जो अलग-अलग चटपटे व्यंजनों से सजे थे। महोत्सव में आए लोगों ने खूब चटकारे लिए और स्वाद चखा। बच्चे, छात्र, युवा, बुजुर्ग सभी ने इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समन्वयक अविष्कार गुप्ता ने बताया कि कल्याणपुर में इस आयोजन का उद्देश्य आपसी सद्भाव को बढ़ाने के साथ राजधानी को स्वच्छ निर्मल बनाए रखने के लिए, जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देष्य को लेकर किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान सीएमडी फिरदौस सिद्दीकी, एमडी राजीव रतन, सीएफओ बीडी सक्सेना, संस्था के डायरेक्टर डॉ. अरुण शुक्ला, फीमिट्स की डायरेक्टर डॉ. मंजू पाण्डेय, आईआईआईएसई कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. शैल मिश्रा, रजिस्ट्रार पीके सिंह समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और सहायक प्रवक्ता तथा अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।