यूपी में योगी बाबा को बड़ा जनाधार, ऐसा क्यों और कैसे सम्भव हुआ?
आरएनए लाइव की लखनऊ डेस्क से विकाश सिंह का विश्लेषण-
Uttar Pradesh Election 2022: योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने भारी मतों से जीत दर्ज की है। यह एक जीत ही भर न होकर एक बड़ा जनाधार साबित हुआ। कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी या अन्य कोई भी विरोधी दल, सभी को यह बहुत खटक रहा है कि आखिर यह कैसे हुआ? हमारे चैनल की रिपोर्ट में आपने देखा होगा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं में कितना जोश और उमंग है। बीजेपी मुसलमानों को भी समझाने में सफल रही। भले ही हिजाब या अब्बाजान जैसे कई मामले आड़े आए। लेकिन इन सबके बीच ये जानना भी बेहद जरूरी है कि ऐसे कौन से मुद्दे थे जिन्हें ध्यान में रखकर जनता ने बीजेपी को एक बार फिर सत्ता की चाभी थमाई है।
कोरोनाकाल जैसी वैश्विक महामारी में जनता को घर बैठकर राशन मिला, चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत किया गया, गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 40 लाख से ज्यादा मकान दिये गए, सीधे गरीबों के खाते में पैसे भेजे गए, किसानों को भी कई तरह की योजनाओं से लाभान्वित किया गया जिससे जनता ने भी ऐसे ही कई ग्रामीण योजनाओं को ध्यान में रखते हुए योगी आदित्यनाथ को दोबारा सीएम चुन लिया। यह जीत अपने मायने में ऐतिहासिक भी है क्योंकि पिछले 37 वर्षों के सभी रिकॉर्ड टूट गये।