कॉंग्रेस का वोट बीजीपी को मिला, आशा मौर्य की जीत
डॉ. विकाश सिंह, सीतापुर
लगातार तीन बार समाजवादी पार्टी से विधायक रहे नरेंद्र वर्मा को हराकर बीजेपी की आशा मौर्य ने 151, महमूदाबाद, जिला सीतापुर में अपनी जगह बना ली। बता दें कि वर्ष 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में, SP के नरेंद्र सिंह वर्मा ने जीत दर्ज की थी, उन्होंने बीजेपी की आशा मौर्य को हराया था।
आशा मौर्य के लिए यह जीत सिर्फ उनके लिए ही मायने नहीं रखती बल्कि भारतीय जनता पार्टी के लिए भी क्योंकि इस विधानसभा सीट पर 15 वर्षों से समाजवादी पार्टी का कब्जा था और उसके पहले काँग्रेस का।
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और अखिलेश यादव के बहुत करीबी नरेंद्र सिंह वर्मा के पहले इस विधानसभा सीट पर कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अम्मार रिजवी (मौजूदा वह बीजेपी के नेता हैं) का कब्जा हुआ करता था। इसी बाबत यह माना जा रहा है कि डॉ. रिजवी के बीजीपी में शामिल होने पर पार्टी को फायदा हुआ है और आशा मौर्य ने यह सीट हासिल कर ली है।