उत्तर प्रदेश हरदोई

हरदोई: मतगणना स्थल की सुरक्षा करते हुए हंगामा करने वाले 100 सपाईयों पर एफआईआर

आरएनए लाइव डेस्क (हरदोई)

हरदोई। आर्दश आचार संहिता खत्म होने के साथ ही नई सरकार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कानून के शिकंजे में फंसते नजर आ रहे है। मंडी में बनाये गये मतगणना स्थल के आस-पास प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की गाड़ियों की तलाशी लेने, बदज़ुबानी करने के मामले में सपा के 100 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ कोतवाली शहर में एडीएम के ड्राइवर की तहरीर पर आचार संहिता का उल्लंघन व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज की है।
यह सभी कार्यकर्ता सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार इवीएम की सुरक्षा के लिए मतगणना स्थल के आसपास रहते हुए सुरक्षा कर रहे थे। सपा के तमाम पदाधिकारीयों ने जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा उर्फ जीतू पटेल के नेतृत्व में नवीन गल्ला मंडी गेट पर इकट्ठा होकर मतगणना स्थल की तरफ जाने और आने वाली सभी गाड़ियों की तलाशी ली थी।

प्रशासनिक अमले की गाड़ियों को किया था चेक

इस संदर्भ में सीओ सिटी विनोद द्विवेदी ने बताया कि एडीएम वंदना त्रिवेदी के ड्राइवर की तहरीर पर कोतवाली में 100 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें कहा गया है कि आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अफ़सरों की गाड़ियों की तलाशी लेते हुए हंगामा किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच प्रारम्भ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *