जय श्रीराम की होली: उत्तराखंड में भी आ रही सरकार, देहारादून-लखनऊ में जश्न
यूपी में बीजेपी 254 सीटों पर आगे, उत्तराखंड में 45 सीटों पर आगे
Vidhan Sabha Chunav Election Results 2022: उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे और अलग-अलग दलों के उम्मीदवारों की किस्मत आज तय हो रही है। चुनाव नतीजों के संकेतों को देखते हुए तो रुझानों में तेजी से तस्वीरें बदलती हुई दिख रही हैं। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में जय श्रीराम की होली खेली जा रही है और इसीके कारण सभी बूथ पर और शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पल-पल के अपडेट के लिए बने रहिए rnalive.com के साथ।
गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार आगे चल रहे हैं और उत्तराखंड में धामी अपनी विधान सभा खटीमा से पीछे चल रहे है। हालांकि उत्तराखंड में बीजेपी 40 सीटों से आगे चल रही है और कॉंग्रेस 24 पर है। यानि कि हरीश रावत की सपने साकार नहीं होंगे। उत्तराखंड की लालकुआं सीट कांग्रेस हरीश रावत पीछे चल रहे हैं। जबकि यहां पर बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा।