हरियावां (हरदोई ), ‘शिक्षा के साथ संस्कार भी‘ को चरितार्थ करते हुये एस एस सेंट्रल एकेडमी-हरियावां के प्री प्राइमरी, प्राइमरी और अपर प्राइमरी विंग के छात्रों द्वारा तुलसी पूजन और क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पर शांति और प्रेम के दोनों पर्वों को बहुत ही धूमधाम से मनाया।
आयोजन स्थल पर प्री-प्राइमरी और उच्च प्राथमिक के छात्रों का स्वागत किया गया। विद्यार्थियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्कूल परिसर के एक्टिविटी क्लास रूम को मोमबत्ती, ड्राइंग, घंटियों, स्टार स्ट्रीमर, रंग-बिरंगे गुब्बारों और एक सुंदर क्रिसमस ट्री से सजाया गया, वहीं रोली-अक्षत व देसी घी के दिये को जलाकर तुलसी जी का पूजन-अर्चन भी किया।
दोनों त्योहारों की महत्ता के साथ शुरू हुए समारोह को क्रिसमस की कहानी व तुलसी की महत्ता के माध्यम से छात्रों को समझाया गया। बच्चों नें संवादात्मक प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उत्सव के बारे में अपने ज्ञान को बढ़ाया।
जहां विभिन्न गतिविधियों में शामिल बच्चों के द्वारा दी गई रंग-बिरंगी प्रस्तुति नें सभी का मन मोहा। वहीं रचनात्मकता लिए हुये क्रिसमस-ट्री, घंटियों और सांता क्लॉज़ को शिक्षक और छात्रों द्वारा बहुत ही कलात्मक और खूबसूरती से बनाया और सजाया गया।
बच्चों ने जिंगल्स गाए और हर्षित धुनों पर डांस किया जिनके मध्य सांता नें घंटी बजाते, गिफ्ट में कैंडी बांटते हुये छात्रों में सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह फैलाया।
तुलसी पूजन की आरती के साथ चहुंओर प्रेम और शांति फैलाने के संदेश के साथ समारोह का समापन हुआ।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष शिवसेवक मिश्र, डायरेक्टर डॉ. इन्द्रेश मिश्र, प्रधानाचार्य शिवा गौतम व शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे।