नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बाली में हुए 17वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेकर इंडोनेशिया के तीन दिवसीय दौरे से वापस लौट चुके हैं। पीएम मोदी ने बाली में सम्मेलन सहित 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और लगभग 10 देशों के वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। वहीं, सम्मेलन के अंतिम सत्र में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने प्रतीकात्मक रूप से जी-20 की अध्यक्षता पीएम मोदी को सौंपी। अगले साल भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में साथ काम करने के लिए कई देशों के वैश्विक नेताओं ने समर्थन किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात अहम
इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने प्रमुख वैश्विक मुद्दों, वैश्विक विकास, खाद्य व ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन को पुनर्जीवित करने के लिए जी 20 के अन्य नेताओं के साथ व्यापक चर्चा की। इन चर्चाओं में अमेरिकी राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडेन से मुलाकात भी अहम रही। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने सामयिक वैश्विक और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की।
भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा
विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों, उन्नत कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि भविष्योन्मुखी क्षेत्रों में सहयोग सहित लगातार प्रगाढ़ होती भारत-अमेरिकी रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की। उन्होंने क्वाड, आई2यू2 आदि जैसे नए समूहों में भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ सहयोग के बारे में संतोष व्यक्त किया।
दुनिया को दिखा भारत-अमेरिका की मजबूत साझेदारी
पीएम मोदी ने भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने के लिए लगातार समर्थन देने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन को धन्यवाद दिया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों देश भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान घनिष्ठ समन्वय बनाए रखेंगे। पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका-भारत के संबंध रक्षा क्षेत्र से लेकर भारतीय-अमेरिकी प्रवासियों के ताल्लुक तक तेजी से मजबूत हुए व बहुआयामी साझेदारी के रूप में विकसित हुए हैं।
भारत की G20 अध्यक्षता का समर्थन
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति बाइडेन ने एक सफल G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के प्रयासों के लिए इंडोनेशिया के G20 प्रेसीडेंसी की सराहना की। साथ ही उन्होंने भारत की अध्यक्षता में जी20 के काम का समर्थन जारी रखने के लिए तत्पर हैं। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, महामारी, आर्थिक नाजुकता और एसडीजी प्राप्त करने जैसी चुनौतियों का समाधान प्रदान करने के लिए बेहतर और मॉडल विकसित करने के लिए अमेरिका भारत का समर्थन करना जारी रखेगा।
इससे पहले कब मिले पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन
जी-20 सम्मेलन में हुए इस मुलाकात के पहले पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन 24 मई 2022 को मिले थे। टोक्यो में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई जिसमें और अधिक समृद्ध, मुक्त, कनेक्टेड और सुरक्षित दुनिया के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। नेताओं ने अमेरिका-भारत व्यापक वैश्विक सामरिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की। इस मुलाकात में नेताओं ने प्रमुख रक्षा साझेदारी को गहरा करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने वाले आर्थिक जुड़ाव को प्रोत्साहित करने और वैश्विक स्वास्थ्य, महामारी की तैयारी, और महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर हमारी साझेदारी का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध किया।