सुजौली (मल्लपुर) – सुजौली क्षेत्र में मासूम बच्चियों के अपहरण और उनके साथ अमानवीय कृत्य करने वाले दरिंदे को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना सुजौली की टीम, स्वाट और सर्विलांस इकाई की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपराधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पिछले कुछ समय से क्षेत्र में बच्चियों के लापता होने की घटनाओं ने लोगों में भय और आक्रोश पैदा कर दिया था। परिजनों और आमजन ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्विलांस व स्वाट टीम की सहायता से आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
