टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला अब इंग्लैंड के साथ है जो 10 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया को अगर कोई मैच जिता सकता है तो वो ये खिलाड़ी हैं, आइए जानते है वे कौन से खिलाड़ी है-
विराट कोहली
इस टी20 विश्व कप में विराट कोहली एक अलग ही अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते नज़र आए। उन्हीं की वजह से भारत पाकिस्तान पर विजय हासिल कर पाया था, अगर कोहली उस समय एक अच्छी पारी ना खेलते तो शायद भारत वो मैच हार जाता। टी20 विश्व कप में कोहली ने 5 मैचों में सबसे ज़्यादा 246 रन बनाए है जिसमें उन्होंने 3 मैचों में अर्धशतक भी लगाया है और वे दो मैचों में वे ‘मैन ऑफ दी मैच’ भी रहे है।
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाज़ी भी इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। पिछले मैच में सूर्यकमार यादव ने 25 गैंद पर नाबाद 61 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए। सूर्यकुमार यादव इस वक्त भारत के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ रहे है और अगर उनका जादू सैमीफाइनल में चल गया तो फिर इंग्लैंड का कोई भी गैंदबाज़ उन्हें रोक नहीं पाएगा। उनके पास एक अनोखा टेलेंट है कि वे 360 डिग्री वाले शॉट भी बड़े आराम से मार लेते है तो इंग्लैंड के लिए उनके खिलाफ फील्ड सेट करना थोड़ा मुश्किल होगा।
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या उन खिलाड़ियों में से है जो हारे हुए मैच को भी जिता दे क्योंकि उन्हें भारत के मैचविनर खिलाड़ियों में गिना जाता है। हार्दिक का ये लगातार अच्छा प्रदर्शन इंग्लैंड के लिए एक बड़ी चुनौती होगी क्योंकि वे 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाज़ी करते है।