
एशिया कप के बीच भारतीय क्रिकेट टीम से एक चौकानें वाली खबर सामने आयी है। नीली जर्सी पहन चुके भारतीय स्पिनर राहुल शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा करने की घोषणा कर दी है। मालूम हो कि राहुल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुये ही भारतीय टीम में अपना स्थान सुनिश्चित कराया था। उन्होंने साल 2011 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। लेकिन मैदान पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। राहुल ने ट्वीटर पर अपने एकाउंट के जरिए एक पत्र के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की और भावुक होकर उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI), घरेलू क्रिकेट और IPL को भी धन्यवाद दिया।

राहुल शर्मा का विवादों से भी नाता रहा। पंजाब के जलंधर में जन्मे स्पिनर राहुल शर्मा उस समय ज्यादा चर्चा में आये जब उन पर रेव पार्टी करने का आरोप लगा था। जिसकी बजह से उनके क्रिकेट करियर पर असर पड़ा। 8 दिसंबर, 2011 को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले राहुल शर्मा ने 4 वनडे और 2 टी20 मैच खेले। वहीं वनडे में उनके नाम 6 विकेट और टी20 में 3 विकेट दर्ज हैं।

यह दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि 2014 में चोटिल हो जाने के बाद उन्हें फिर कभी भारत की क्रिकेट टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने आईपीएल खेलते हुये गेंदबाज़ी करते हुये 44 मैचों में 7.02 की इकॉनोमी से 40 विकेट चटकाए हैं।



