अंशिका फुलेरा (नई दिल्ली)
आज कल धोखाधड़ी के काफ़ी मामले सामने आ रहे है, इसमें सबसे पहला नाम ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन का है, जिसके तहत लोग आज-कल रिश्तेदार बनकर पैसा लूट रहे हैं ।
बताया जा रहा है कि ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन के नाम पर लोग अकाउंट नम्बर देते हैं और यूपीआई आइडी माँग कर अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं। बीते कई दिनों से साइबर क्राइम के मामले काफ़ी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। जिससे लोग ठगी का शिकार होते जा रहे हैं। जान पहचान बता कर ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन के ज़रिए पैसे निकाल रहे हैं।
कुछ ऐसा ही मामला लखनऊ निवासी विकाश सिंह का है जो फ़िलहाल अपने निजी कार्य से कानपुर में है, उन्हें आज सुबह क़रीब 10 बजे किसी अनजान नम्बर (+918081873867) से कॉल आता है जिसमें कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को उनका जीजा बताता है। बातों-बातों में वह शख़्स विकाश सिंह से पैसों की माँग करता है , जिस पर विकाश को उस शख़्स पर संदेह होता है और वो समझ जाते है की यह फ़्रॉड कॉल है। अगर आप भी ऐसे साइबर क्राइम का शिकार होते है तो इसकी जानकारी अपने आसपास के किसी पुलिस थाने में दें और समझदारी से काम ले ।
नीचे जाएं और उनकी ऑडियो क्लिप सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें-
https://drive.google.com/file/d/1QKU6vPCXbT1bmhaAaAHdEI-2lnF5swVL/view?usp=drivesdk