राष्ट्रीय

महाराजा अग्रसेन कॉलेज में आयोजित समारोह में किया गया मिस इंडिया सेकंड रनर अप 2022 शिनाता चौहान का अभिनंदन

  • कॉलेज के पत्रकारिता विभाग की अंतिम वर्ष की छात्रा है शिनाता चौहान

महाराजा अग्रसेन कॉलेज मे फेमिना मिस इंडिया सेकंड रनर अप 2022 शिनाता चौहान का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। शिनाता चौहान कॉलेज के पत्रकरिता विभाग की अंतिम वर्ष की छात्रा है।


कॉलेज के चेयरमैन अतुल कुमार जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की हमें अपनी सफलता के लिए भगवान, माता-पिता व अपने शिक्षकों के प्रति हमेशा कृतज्ञ होना चाहिए।


शिनाता चौहान के बारे में बताते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि शिनाता ने जितनी लगन और क्षमता से अपने व्यक्तित्व को उभारा हैं, उसी की बदौलत आज वो यह कामयाबी हासिल कर पायी हैं l


शिनाता चौहान ने अपने अब तक के सफर और कॉलेज के दिनों को याद करते हुए अपने माता पिता व अपने शिक्षकों का आभार जताते हुये अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपनी माँ को दिया। उन्होंने बताया कि कैसे माँ ने उन्हे मिस इंडिया बनने के लिए प्रेरित किया और इस सपने के साथ जीना सिखाया।
कार्यक्रम में डॉ सुष्मिता राजवर ने स्वागत भाषण दिया तथा पत्रकारिता विभाग के प्रभारी श्री सुधीर कुमार रिंटेन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
कार्यक्रम में भारी संख्या में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद थे।


कार्यक्रम समापन के बाद फेमिना मिस इंडिया सेकंड रनर अप 2022 शिनाता चौहान कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव कुमार तिवारी के साथ सुभेक्षा भेंट के लिए विश्वविद्यालय गईं जहां साउथ कैंपस डायरेक्टर श्री प्रकाश सिंह, डीन ऑफ कॉलेजेज प्रोफ़ेसर बलराम पाणी व रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता से उनकी सौजन्य भेंट हुई।
शिनाता चौहान ने कालेज प्रांगण में किया वृक्षारोपण
कॉलेज प्रागंण में फेमिना मिस इंडिया सेकंड रनर अप 2022 शिनाता चौहान ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के एनएसएस के द्वारा किया गया। इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन श्री अतुल कुमार जैन, कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव कुमार तिवारी, डॉ. मीना मेहता तथा अन्य अध्यापकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *