
मुंबई ब्यूरो
एकनाथ शिंदे शिवसेना के बागी विधायकों को लेकर गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। बाला साहब ठाकरे के करीबी रहे शिंदे का दावा है कि उनके साथ शिवसेना के 40 विधायक हैं। सात निर्दलीय विधायक भी शिंदे की तरफ हैं।
महाराष्ट्र की राजनीति में कई दिनों से उथल-पुथल है। शिवसेना के बागी विधायक गुजरात से निकलकर गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। हालांकि, बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वह शिवसेना नहीं छोड़ने वाले हैं। दूसरी तरफ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आज कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। समीकरण हैं कि शिंदे अपने पक्ष के विधायकों को लेकर बीजेपी में भी शामिल हो सकते हैं। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे NCP से नाराज बताये जा रहे हैं।


