विशेषज्ञ
1) अजीत सिरोडकर (प्रवक्ता) महा नवनिर्माण सेना-महाराष्ट्र
2) मुर्तजा अली (प्रवक्ता) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-उ.प्र.
3) आशुतोष दुबे (वरिष्ठ प्रचारक) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ- उ.प्र./उत्तराखण्ड
4) विशेष सोनी, भाजपा-मध्यप्रदेश
5) धर्मेन्द्र बघेल (पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य), सपा-मध्यप्रदेश
संक्षेप में-
महाराष्ट्र में हुआ हनुमान चालीसा विवाद अब सात समंदर पार यानी लंदन तक पहुंच चुका है। सोमवार को लंदन में कुछ हिंदू संगठनों ने दोपहर दो बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया और अघाड़ी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह ‘हनुमान चालीसा’ के पाठ का समर्थन करते हैं, साथ ही साथ भारत में विभिन्न राज्य सरकारों की निंदा करते हैं। बता दें कि इस विवाद के चलते अभी हाल में सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा सहित भक्तों को गिरफ्तार किया गया था।
महाराष्ट्र में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के बीच नवनीत राणा ने ऐलान किया था कि वे सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी. राणा दंपती ने प्रधानमंत्री की प्रस्तावित मुंबई यात्रा के कारण अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया था, लेकिन इसका विरोध जताते हुए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणा परिवार के घर के बाहर प्रदर्शन किया था और पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवायी थी।
लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही राणा दंपती को 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में उन पर राजद्रोह की धारा भी लगाई गई थी।