कानपुर। बाजार बंदी को लेकर यतीमखाना इलाके में दो पक्षों में टकराव हो गया। बवाल इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष के मध्य बीच सड़क आमने सामने आकर, कई राउंड फायरिंग, ईटा-पत्थर और बम भी चले। बवाल को देखते हुये पुलिस ने भारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। शहर में भारी तनाव को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस को सतर्क कर दिया गया है।
विदित हो कि आज ही महामहिम राष्ट्रपति के पैतृक गांव जो कि कानपुर से अलग हुये जिले, कानपुर (देहात) की यात्रा पर स्वयं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और अन्य अति विशिष्ठ अतिथिगण आये हुये थे।