यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) ने सिविल सेवा परीक्षा-2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग की ओर से जारी की गयी सूची के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बिजनौर की मूल निवासी श्रुति शर्मा ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे स्थान पर गामिनि सिंगला हैं।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं टॉपर श्रुति
यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा यूपी के बिजनौर जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से, एम. ए. की पढ़ाई जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पूरी की। श्रुति ने सिविल सेवा की तैयारी ने जामिया मिलिया इस्लामिया के रेसिडेंशियल कोचिंग एकेडमी से की।
सिविल सेवा परीक्षा-2021 के टॉपर (टॉप टेन)
पहला स्थान – श्रुति शर्मा
दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
पांचवां स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
छठा स्थान – यक्ष चौधरी
सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
आठवां स्थान – इशिता राठी
नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा
यूपीएससी के अनुसार इस साल 685 लोगों ने परीक्षा पास की है। इनमें से 180 आईएएस , 37 आईएफएस और 200 आईपीएस के लिए उत्तीर्ण हुए हैं।
विस्तृत परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट अर्थात http//www.upsc.gov.in पर देख सकते है। परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिन के भीतर अंक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे ।