आरएनए लाइव डेस्क (इन्द्रेश मिश्रा)
लखनऊ। पूर्व सांसद डिम्पल यादव, लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी की भविष्य में प्रत्याशी हो सकती है। यह स्थिति उस समय बनी जब अखिलेश यादव ने आजमगढ़ की जनता और जिले के स्थानीय सपा पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करने के बाद आजमगढ़ के सांसद पद से इस्तीफ़ा दे दिया।
लोकसभा अध्यक्ष को सौपा इस्तीफ़ा-
अखिलेश यादव और आजम खां ने लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर सांसद पद त्यागपत्र दे दिया, अभी हाल ही मे हुये उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी सत्ता हासिल नही कर पायी थी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सांसद रहते हुये ही करहल विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का भी चुनाव लड़े और जीते है वहीं सपा सांसद आजम खान जेल से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बने और जीतकर विधानसभा पहुंचे है। दोनों नेताओं नें एमएलए बने रहने का यह निर्णय राज्य में समाजवादी पार्टी को और मजबूती देने के लिए लिया है।