सीतापुर- जिलें के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षकों ने जिलाधिकारी के चिकित्सा कार्यो में अत्याधिक हस्तक्षेप के कारण सामूहिक इस्तीफा दे दिया। इससे पहले सभी चिकित्सा प्रभारी इस बाबत अपने मुद्दों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका से मिले और अपना पक्ष रखा।
सूत्रों के अनुसार चिकित्सा अधिकारियों ने यह कदम तब उठाया जब डीएम ने रविवार को छुट्टी के दिन भी सभी से उनकी लाइव लोकेशन मांग ली। उनका कहना था कि संसाधनों की कमी के बावजूद सभी चिकित्सक और कर्मचारीगण पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम कर रहे है। अगर ड्यूटी पर होने या न होने की जांच करानी है तो जो तय समय होता है उसमें करायी जाये न कि ड्यूटी समय के बाद या छुट्टी वाले दिन।
इसी बात से खिन्न होकर जिले के समस्त समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सभी अधीक्षकों ने अपना इस्तीफ़ा जिलाधिकारी को सौंप दिया। इससे पहले यह मामला तब और आगे बढ़ गया था जब जिलाधिकारी ने सभी अधीक्षकों से मिलने से मना कर दिया था, हलांकि बाद में उन्होंने मिलने का समय दे दिया।