खेल

मंकी गेट कांड से चर्चित ऑस्ट्रेलिया के स्टाइलिस क्रिकेटर की सड़क हादसे में मौत

कैनबरा, आस्ट्रेलिया के स्टाइलिस क्रिकेटर एंड्रयू  साइमंडस् की आज सुबह एक सड़क हादसे में मौत हो गयी। वह 46 वर्ष के थे।

यह घटना आस्ट्रेलिया के उत्तरी क्वींसलैंड में हुई जब साइमंडस् कार से जा रहे थे। स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के अनुसार यह कार शनिवार की रात टाउंसविले नामक स्थान के बाहर कार के सड़क से नीचे उतनरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई, चिकित्सकों ने उन्हे बचाने का प्रयास किया पर अत्याधिक चोट लगने के कारण उनको बचाया न जा सका। मंकी गेट कांड से चर्चित ऑलराउंडर साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट में 1462 रन, 198 वनडे में 5088 और 14 टी20 में 337 रन बनाये थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 165 विकेट चटकाए थे। क्रिकेट के मैदान पर फैशन आइकन साइमंड्स मैदान पर अपने अनोखे स्टाइल, आक्रामक तेवर और शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *