रांची। झारखंड में खनन सचिव पूजा सिंघल को ईडी ने मनरेगा घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया हैं। बुधवार की शाम ईडी ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया। इससे पहले ईडी कार्यालय में पूजा सिंघल का चिकित्सीय परीक्षण किया गया। ईडी की अब तक की जांच में पूजा सिंघल व उनके पति अभिषेक झा की प्रथम दृष्टया मनी लाउंड्रिंग मामले में संलिप्तता पायी गयी है। ईडी आईएएस पूजा सिंघल को पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर, जांच-पड़ताल आगे बढ़ायेगी। अदालत ने भी इसकी अनुमति दे दी है। आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। ईडी पूजा सिंघल को गुरुवार की सुबह अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करेगी।
देहरादून में जन्मी पूजा सिंघल ने प्रथम प्रयास में ही भारतीय प्रशासनिक सेवा को क्वालिफाई कर लिया था। महज 21 साल और 7 दिन की उम्र में आईएएस बन गईं थीं। पूजा 2000 बैच की अधिकारी हैं। सबसे कम उम्र में IAS बनने के कारण पूजा सिंघल का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Limca Book of Records) में दर्ज है।
इससे पहले ईडी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूजा सिंघल व अभिषेक झा के विदेश जाने पर रोक संबंधी पत्र भी सीबीआई को भेज दिया था। इसके तहत लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करने की मांग की गई थी। ईडी ने पूजा सिंघल और उनके पति के करीबी चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन कुमार की ओर से पूछताछ के दौरान दिए गए बयानों को आधार मानते हुए मनी लाउंड्रिंग मामले में शामिल माना है।