गाजियाबाद – मांस खाने के शौकीनों को भाजपा सरकार ने झटका दिया है। जिसके कारण बाजारों में लोगों को नॉनवेज उपलब्ध नहीं हो पायेगा। सरकार के आदेश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने चैत्र नवरात्रि के दौरान सभी 9 दिनों के लिए सभी क्षेत्रों में मीट की दुकानों को बंद किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसका पालन सख्ती से कराए जाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने टीम का भी गठन किया है। इसी मुहिम के चलते आज तमाम इलाकों में पहुंचकर मीट की दुकानों को बंद कराया गया और अवैध रूप से खुले में मीट बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई। इसके साथ ही आगामी 9 दिन तक सभी दुकान बंद रखने की अपील की।





