लखनऊ। उत्तर प्रदेश का वित्त विभाग करीब 16 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनरों को जल्द ही महंगाई भत्ते और महंगाई राहत बढ़ोत्तरी का लाभ प्रदान करने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद जतायी जा रही है कि अप्रैल के वेतन (जो मई में मिलेगा) उसके साथ बढ़े हुए डीए व डीआर का भुगतान भी होगा।
अभी कुछ दिन पहले ही महंगाई भत्ता (डीए) व महंगाई राहत (डीआर) की घोषणा केंद्रीय सरकार ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के लिए कर दी है। यह सर्वविदित है कि केंद्र के आदेश के बाद ही यूपी में भी बढ़ा डीए व डीआर दिया जाता है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर, प्रदेश में तीन फीसदी वृद्धि होने पर कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए व डीआर 34 प्रतिशत हो जाएगा। अभी तक यह लाभ 31 फीसद मिल रहा है। तीन फीसदी डीए का लाभ दिए जाने पर सरकार पर सालाना 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आने का अनुमान जताया गया है।




