उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय हरदोई

हरदोई सदर- हाथी की चाल से घबराये विरोधी, ब्राह्मण प्रत्याशी को दी गई अंजाम भुगतने की धमकी

आरएनए लाइव चुनाव डेस्क के लिए इन्द्रेश मिश्रा

हरदोई: बहुजन समाज पार्टी के 156-हरदोई सदर से प्रत्याशी शोभित पाठक ‘सनी’ को फोन पर धमकी दी गई है कि चुनाव बाद वह अंजाम भुगतने को तैयार रहें। सनी पाठक, पूर्व सांसद स्व. सुरेन्द्र पाल पाठक के पुत्र और हरदोई सदर से बसपा प्रत्याशी है।

स्वच्छ छवि और मृदुभाषी होने के कारण युवा वर्ग और आम जनता में अपने पिता की तरह ही लोकप्रिय हैं। हरदोई सदर में बसपा के कैडर वोटों के साथ एकजुट होकर ब्राह्मणों के आने से सनी पाठक मजबूत स्थिति में माने जा रहे है। उन्होंने कहा कि वह किसी की धमकी से डरने वाले नहीं हैं।
बसपा प्रत्याशी ने बताया कि उनके मोबाइल पर 3-4 दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। हालचाल के बहाने धमकाने वाले व्यक्ति ने कहा कि “क्या सनी पाठक बोल रहे है?” जब जबाव ‘हां’ में मिला तो उसने धमकी भरे लहजे में कहा कि “तुम हमारे नेता के खिलाफ चुनाव लड़ने का अंजाम नही जानते हो, जो हाल पिछले चुनावों में लड़े अन्य प्रत्याशियों का हुआ है। वहीं हाल तुम्हारा भी होगा, चुनावों के बाद अंजाम भुगतने को तैयार रहना।” इसी बीच उसने, गत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़े विधायक प्रत्याशी रहे सुरेन्द्र दुबे और राजाबक्श सिंह का नाम लेते हुये कहा कि देखा था चुनावों बाद उनका क्या हाल हुआ था और कैसे बेइज्ज़ती हुई थी, अच्छी तरह जानते होगे।

(सम्बन्धित वायरल ऑडियो आरएनए लाइव को प्रत्याशी द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *