अर्थव्यवस्था राष्ट्रीय

Budget 2023-24: वित्त मंत्री की अध्यक्षता में प्री-बजट बैठकें शुरू, उद्योग जगत के प्रमुख समेत एक्सपर्ट्स शामिल

Budget 2023-24: अगले वित्त वर्ष के बजट 2023-24 के लिए तैयारियां शुरू हो रही हैं। इसी के तहत आज 21 नवंबर (सोमवार) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-पूर्व बैठकें शुरू कर दी हैं। वित्त मंत्री की पहले दिन की मीटिंग उद्योग जगत के जानकारों और इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री के साथ जलवायु परिवर्तन (Climate Change) क्षेत्र के एक्सपर्ट्स के साथ हुई।
https://twitter.com/FinMinIndia/status/1594571874805387264?s=20&t=CcEhYq_yni7DlEo5C8EHpQ

4 दिनों में होंगी सात बैठकें
वित्त मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार चार दिनों तक वित्त मंत्री की अलग अलग क्षेत्रों के जानकारों के साथ कुल सात बैठकें होंगी। ये प्री-बजट बैठकें सुबह और दोपहर को दो चरणों में होगी, इसके तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 21 नवंबर (सोमवार) को पहले दिन की मीटिंग उद्योग जगत के जानकारों और इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री के साथ जलवायु परिवर्तन (Climate Change) क्षेत्र के एक्सपर्ट्स के साथ की। 22 नवंबर यानी मंगलवार को वित्त मंत्री कृषि एवं कृषि प्रसंस्करण उद्योग के लोगों, वित्तीय क्षेत्र एवं पूंजी बाजार के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्री-बजट मीटिंग में 24 नवंबर सुबह 11 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक सर्विसेज एंड ट्रेड ग्रुप के साथ मीटिंग करेंगी इसी दिन दोपहर 3 बजे से शाम 4:15 बजे तक सोशल सेक्टर जिसमें हेल्थ, एजुकेशन, RD, जल एवं साफ-सफाई समेत सामाजिक क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बैठकें करेंगी
28 नवंबर को सुबह 11 बजे से 12:15 बजे तक ट्रेड यूनियन और लेबर ऑर्गनाइजेशन के साथ मीटिंग होगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 4:15 बजे के दौरान वित्त मंत्री इकोनॉमिस्ट ग्रुप के साथ बैठक करेंगी।

वित्त मंत्री लेंगी सुझाव
वित्त मंत्रालय की ओर से कल ट्वीट करके ये जानकारी दी गई है कि ये बैठकें वर्चुअल तरीके से होंगी और इनमें हितधारक 2023-24 के बजट के लिए सुझाव देंगे। प्री-बजट बैठकों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिजनेस चैंबर, कृषि क्षेत्र के साथ एग्रो प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों, फाइनेंशियल सेक्टर और कैपिटल मार्केट्स, सर्विसेज और ट्रेड के अलावा सोशल सेक्टर, ट्रेड यूनियनों और लेबर आर्गनाईजेशन के अलावा अर्थशात्रियों के साथ बैठक में उनके सुझाव लेंगी।

CII ने टैक्स रेट में कटौती की सिफारिश की
कंफेडरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री (CII) ने प्री बजट मीटिंग से पहले इनकम टैक्स की दरों में कमी का प्रस्ताव रखा है। इससे लगभग 5.83 करोड़ इंडिविजुअल्स को फायदा हो सकता है। इन लोगों ने असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल किया था। CII ने कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर सबसे ज्यादा 28% GST स्लैब में कटौती का भी प्रस्ताव दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *