अवर्गीकृत

घर में प्रेमी को बंधक बनाकर की गई पिटाई, गुप्तांग हुआ चुटहिल-पिलाया गया पेशाब

हरदोई : प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने पहुंचे प्रेमी की प्रेमिका के घर वालों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, पिटाई से लड़का बेसुध हो गया.इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने बताया है कि प्रेमिका के घर वालों ने पिटाई करते समय उसे पेशाब भी पिलाया। इसके बाद उसके गुप्तांग को भी चोट पहुंचाई.पीड़ित प्रेमी का आरोप है कि प्रेमिका के घर वालों ने उसे बांधकर जमकर पीटा, मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को प्रेमिका के घर वालों की कैद से छुड़ाया और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया.


कहां के थे प्रेमी-प्रेमिका-: सीतापुर जनपद के महोली निवासी पीड़ित अतुल कश्यप ने बताया कि उसकी लोनार थाना क्षेत्र की रहने वाली सजातीय युवती से काफी समय से फोन पर बातचीत हो रही थी, वह दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं.
कैसे हुई पिटाई- प्रेमिका ने हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र के गांव स्थित अपने घर पर उसे मिलने के लिए बुलाया था, इसी बीच गुपचुप तरीके से प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी अतुल कश्यप को प्रेमिका के घर वालों ने पकड़ कर बंधक बना लिया.

पीड़ित ने क्या बताया-  उन लोगों ने उसे घर के अंदर बांधकर सारे कपड़े उतरवाकर उसकी जबरदस्त तरीके से पिटाई की, पिटाई करते समय आरोपियों ने उसके शरीर पर गर्म पानी भी डाला था.
आरोप,गुप्तांग पर चोट और पिलाई गई पेशाब- पीड़ित ने बताया कि नाजुक अंग को चोट भी पहुंचाई.युवक ने बताया कि वह उन लोगों से लगातार छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन वह नहीं रुके.
प्रेमिका के घर वालों के द्वारा बुरी तरीके से पिटे प्रेमी अतुल कश्यप ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह लगातार रहम की भीख मांग रहा था, इस दौरान वह लोग उसके ऊपर गर्म खौलता हुआ पानी डाल रहे थे.प्रेमिका के परिजनों ने उसे जबरन पेशाब भी पिलाई.उन्होंने कई घंटे तक अतुल की पिटाई की.इस दौरान अतुल कई बार बेहोश भी हो गया, उसने बताया कि उसे जब होस आता तब आरोपी फिर पीटने लगते.इसके बाद गांव वालों ने जब मामले की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बचाया.
अपर पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया- पुलिस ने प्रेमिका के परिजनों की कैद से अतुल को छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अतुल के पूरे शरीर नीला और चोट के निशान हैं.
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि छुपकर मिलने गए प्रेमी की पिटाई का मामला सामने आया है, पिटाई से घायल प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराकर उसका इलाज कराया जा रहा है। पूरे मामले में तहरीर एवं जांच के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *