आरएनए लाइव पर कल मंहगाई के मुद्दें पर प्रसारित कार्यक्रम हम तो पूछेंगे- “मंहगाई से जनता परेशान, सो रहा विपक्ष या सो रही सरकार” से जाग गई सरकार
नई दिल्ली। आज शनिवार का दिन भारत की जनता के लिए सौगात लेकर आया । मई की भारी गर्मी में केंद्र सरकार के एक अहम् निर्णय से अब जनता को बढ़ती मंहगाई में नरमी का सुखद अहसास होगा। केंद्र सरकार ने जनता को बड़ा तोहफ़ा देते हुए पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में आठ और छह रुपये की कमी कर दी है। इसके बाद जहां पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी।
ज्ञात हो कि आरएनए लाइव के साप्ताहिक विशेष कार्यक्रम में कल ही मंहगाई को लेकर परिचर्चा जिसका शीर्षक “मंहगाई से जनता परेशान, सो रहा विपक्ष या सो रही सरकार ” का आयोजित की गई थी। जिसको इस लिंक पर क्लिक कर https://rnalive.com/?p=3267 देख सकते है।
इसी के साथ ही केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देने का ऐलान किया।